Happy Kiss Day Shayari In Hindi || किस्स शायरी हिन्दी में
आज इस पोस्ट मे बेस्ट किस्स डे शायरी मिलेंगी।
Kiss Day Shayari
तेरे होंठो को चूमा तो एहसास हुआ,
कि एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
चूम लू मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी,
खून बनकर समां जाऊं मैं तेरे जिस्म में,
बनकर दिल तेरा मैं महसूस करूँ सांसें तेरी !
अपने होंटों से चूम लू आंखें तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल, महसूस करू सांसें तेरी।
इश्क तुझसे सनम जैसे मेरी बंदगी हो गई,
चूमा जो तेरे माथे को गुलजार मेरी ज़िन्दगी हो गई।
चूम लूँ तेरे होंठो को दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही, दिल की फ़रमाइश हैं।
होंटों को तेरे होंटों से लगाना चाहते हैं,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते है,
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते है।
मैने कहा तीखी मिरची हो तुम,
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
बड़े ही खूबसूरत हैं तुम्हारे होंठ,
दिल करता है इन्हें किस्स करता ही रहुं।
अपने होंटों से चूम लू आंखें तेरी,
बन जाऊ तेरा दिल, महसूस करू सांसें तेरी।
तेरे लबों को चूमा तो एहसास हुआ,
कि पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।
तेरे होठो को अपने होठों से गिला कर दू ,
आज तेरे होठो को मैं और भी रसीला कर दू।
उनके होठों को देखा जबसे,
तब से एक बात उठी जहन में,
वो लफ्ज भी कितने नशीले होंगे,
जिनसे होकर हम गुजरते होंगे।
उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
से जब वो हौले से मुस्कुराती है !
कितना प्यार करते है तुमसे ये कहा नहीं जाता,
बस इतना जानते है बिना तुम्हारे रहा नहीं जाता।
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते हैं,
प्यार का इजहारे तो कर लिया,
अब एक दूसरे को चूम लेते हैं।
तुमसे हाथ मिलाने से मजा है,
तुमसे होंठों से चूमने से बहुत खुशी मिलती है।
तुम्हारे होंठों से मिलकर,
मेरे दिल की बीच की उदासी दूर होती है।
… Happy Kiss Day…