Top 20+ Feeling Sorry Shayari In Hindi || सॉरी शायरी हिंदी में
आज इस पोस्ट मे आपको माफी शायरी (Sorry Shayari) मिलेंगी। अगर आपका पार्टनर नाराज है तो आप उसको ये शायरी भेजकर अपनी फीलिंग्स को व्यक्त कर सकते हो। अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो एक कॉमेंट जरूर करें।
Sorry Shayari In Hindi
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
यूँ आप सॉरी कह कर,
हमें शर्मिंदा न किया कीजिये,
हम तो बस आपके हैं,
हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।
Feeling Sorry Shayari
आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुदा किया तुमको।
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से।
इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,
माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,
जो दोगे सजा होगी कुबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए।
Maafi Maangne Ki Shayari
माना मुझसे गलती हुई,
तो माफ़ कर दो ना,
छोटी छोटी बातों पर यूं ना रूठो ना।
माना हो गई गलती,
पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे,
तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।
कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान,
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान।
सुनो मेरी जान मेरी धड़कन हो तुम,
अब मान भी जाओ मुझे माफ कर दो तुम।
Sorry Shayari 2 Line In Hindi
माना मुझसे गलती हुई तो माफ़ कर दो ना,
छोटी छोटी बातों पर तुम एसे रूठो ना।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी,
आपको याद ना कर पाएं तो सॉरी,
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं,
पर हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी।
शिकायत अगर है हमसे कोई तो उसे दिल पर न लेना,
समझ कर अपनी जान हमे तुम माफ कर देना।
Sorry Shayari
उससे जरूर माफ़ी मांगो जिसे आप चाहते हो,
उसे मत छोड़ो जो तुम्हे बेसब्री से चाहता हो।
सितम सारे हमारे छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा डांट लिया करो ।
किसी को अपनी गलती का एहसास हो,
तो उसके sorry बोल ने से पहले ही उसे माफ कर दो,
क्यूकी सॉरी से ज्यादा गलती का एहसास मायने रखता है।
छोटी-छोटी बातो पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो।
Mafi Shayari
मत रूठा करो यूँ हमसे,
नहीं रहा जाता तेरे बिना।
गलती तो हो गयी है अब क्या मार डालोगे,
माफ़ भी कर दो ऐ सनम ये गलफहमी कब तक पालोगे।
माना कि गलती हमारी है जो आप से तकरार करते हैं,
पर यह भी तो सच है कि आपसे जान से ज्यादा प्यार करते हैं।
मैं गुस्सा तो कर लेती हूँ,
लेकिन मुझसे रहा नहीं जाता तेरे बिन !
ऐसी खुबसूरती है मेरे महबूब की कि हर अदा क़माल लगती है,
हमें तो वो गुस्से में भी बवाल लगती है।
गुस्ताखी मेरी ज़रा माफ़ करना,
मेरे बदलने की आस में,
अपनी ज़िन्दगी मत बरबाद करना।