Best 30+ Holi Shayari 2 Line || Holi Love Shayari
आज इस पोस्ट मैं आपको रंगों का त्यौहार होली पर बेस्ट 30+ 2 Line Holi Love Shayari मिलेंगी।
Best Holi Shayari
तेरी चाहत का रंग चढ़ा है,
मुझ पर उतरे तो होली खेले।
तमन्ना तुम्हें रंग लगाने की नहीं है,
तमन्ना तुम्हारे रंग में रंग जाने की है।
इस बार होली के मजे कुछ खास नहीं है,
जिसे रंग लगाना था वो मेरे पास नहीं है।
तेरी मोहब्बत का रंग कुछ ऐसा है,
कि कोई और रंग मुझ पर चढ़ता ही नहीं है।
..हैप्पी होली मेरी जान..
Best Holi Shayari In Hindi
होली पर थोडा रंग मेरे लिए भी बचाकर रखना,
देर से ही सही पर मैं आऊंगा जरूर।
होली आने वाली है मेरी जान,
इस होली तुम मिलने तो आओगे ना।
होली आने वाली है मेरी जान,
तुम्हें सबसे पहले रंग मैं ही लगाऊंगा।
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
Holi Love Shayari
ओए होली आने वाली है रंग तुम पसंद करोगे,
या जो भी मैं प्यार से लगाऊं वही चलेगा।
होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे,
तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े।
होली के रंग बिखरेंगे,संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा, मेरा पिया जब मेरे संग होगा।
होली के रंग मुझे रंग नहीं पाएंगे,
तेरा रंग उतरे तो कोई और रंग चढ़े।
Holi Shayari For Love
सिर्फ प्यार का नहीं इस बार,
ज़रा दुआओं का रंग भी लगाना।
ज़माने के लिये तो कुछ दिन बाद होली है,
मगर मुझे तो रोज़ रंग देती है यादें तेरी।
जुबां पे तेरा स्वाद, बदन पे तेरा रंग,
मैं तो पुरे साल तेरे नाम की होली खेलता हूँ..!!
होली आने वाली है अब हाल हमारा बुरा होगा,
और तुम्हें रंग लगाने का पता नहीं हमारा सपना कब पूरा होगा।
Love Holi Shayari
दिल ने एक बार और कहना माना है,
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है।
होली में इस बात का मुझे हमेशा मलाल रहता है,
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच कमबख्त गुलाल होता है।
मैं भी चाहता हूं रंग लगाना होली पर,
शर्त इतनी है रंग तेरे होटो का हो मेरे गालो के ऊपर।
भीगा के तुझे पानी में तेरे साथ भीग जाना है,
होकर रंगो से रंगीन आज अपने गालों से रंग तेरे गालो पे लगाना है।
Holi Shayari In Hindi
पिछले साल मैंने खेली ऐसी होली,
और तभी से वो मेरी होली।
इक अरसे बाद वो मिला इस बार होली में,
उसने गले लगा के दिया प्यार होली में।
अब के होली पे लगा रंग उतरता ही नहीं,
किस ने इस बार हमें रंग लगाया हुआ है।
तेरे गालों पे जब गुलाल लगा,
ये जहाँ मुझ को लाल लाल लगा।
Holi Love Shayari
वो लाल रंग जो तूने लगाया था मेरे गालों पर,
मांग में सजा दिया होता तो और बात होती।
मुझको ही रंगना होगा अब तेरे रंग में,
होली है मैं कैसे ना मनाऊं तेरे संग में।
गुलाब से नहीं इस बार गुलाल से इज़हार करेंगे,
आना तुम भी होली पे हम तुम्हारा इंतज़ार करेंगे।
तेरे इश्क़ के झरने से मन को भिगाना है,
तेरे हर रंग से अबकी फागुन मनाना है।
Best Holi Love Shayari
रंगो की बौछार नहीं नज़रो की इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है।
चेहरे को आज तक भी तेरा इंतजार है,
हमने गुलाल किसी को मलने नहीं दिया।
अपने होठों से तेरे होठों पर रंग चढ़ा दूँ,
जैसे तू कहे सनम वैसे वैसे रंग लगा हूँ।
भर जाएगी हमारी खुशियों की झोली,
जब साथ खेलेंगे हम प्रीत की होली।
Holi Love Shayari
दिलों को मिलाने का मौसम है, दरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है।
लगा लो अपने गालो पर सरसों का तेल,
शुरू होने वाला है होली के रंगों का खेल।
पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है,
तुम्हारा “इश्क़” मेने यूं संभाल रखा है।