Best 25 + Broken Heart Shayari In Hindi || टूटे दिल के लिए शायरी
आज इस पोस्ट में आपको Best Broken Heart Shayari मिलेंगी।
2 लाइन दिल टूटा शायरी
दिल झुकाए हुए लोग हैं हम,
अफसोस कीजिए और सबक लीजिए और किनारा कीजिए।
उम्र होती है यार हर तललुक की,
फल को एक दिन की शाख से टूटना तो पड़ता है,
वो ये ठीक कहता है कि तुम मेरी दुनिया हो,
और फिर दुनिया को एक दिन छोड़ तो पड़ता है।
दिल सच्चा अगर तो लहू की गर्दिश में उफान आता है,
हो जब गुमान में आसमा तो ज़मीन पर तूफ़ान आता है।
चेहरा सजा लिया ढीलाने को तून,
जाल बिछा लिया फसाने को तूं,
आज कल किसे लड़ाया है तांका,
अपना दिल बहलाने के लिए तून।
ये ना पूछो कि दिल कहाँ टूटा है,
जहाँ लगा नहीं वहाँ दिल टूटा है,
मुको कोई डर नहीं अपनी हार बताने में,
बेधड़क में उल्लेखित हां टूटा है।
टूटी शायरी
कुछ पा नहीं रहा मैं कुछ खो नहीं रहा,
अंधो हैं गैस पर रो नहीं रहा,
कहने वालों ने तो कह दिया उसे भुला दे,
पर मैं क्या करूं मुझसे नहीं हो रहा।
कैदी हो रहा है आजाद आपका,
चेहरा आएगा बड़ा याद आपका,
मेरी जिंदगी तीतर-बितर करने के लिए,
मोहतरमा बहुत धन्यवाद आपका।
तुम पलटी थी सीधे से,
और अपनी जुल्फें मेरे चेहरे पर बुझी थी ना,
हाँ माना अब हो किसी और का सुख,
पर एक वक्त पे तू मेरी थी ना।
चाँद को मोहब्बत से देखेगा कौन,
फूल ना होंगे तो महकेगा कौन,
तोड़ कर जाने वाले ये तो कहना,
दफनाए हुए को समेटेगा कौन।
अपना रंग दिखाओ तुम,
बड़ी बेईमानी से हराया है तून,
क्या ये एहसास ज़रूर होगा,
कि किसको गवाया है तून।
टूटी शायरी 2 लाइन
आज उनकी दोस्ती में कुछ कमी देखी गई,
चाँद की चाँदनी में कुछ नमी दिखती है।
उदास हो के लौट आये हम अपने घर,
उनकी महफ़िल जब औरों से जमी देखी।।
ए दिल तू क्यूं रोता है,
ये दुनियां है मेरे दोस्त यहां ऐसा ही होता है।
हमारी जिंदगी को अधूरा कर दिया,
ए मोहब्बत तूने अपना काम पूरा कर दिया।
रोलिंग बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी।
मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ,
ख़ुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें मनाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो स्वीकार्य रहे।
टूटी शायरी हिंदी में
बिन धागे की सुई सी बन गई है ये ज़िंदगी,
सिलती कुछ नहीं बस चुभती चली जा रही है।
कितना करीब गुजर रही है खामोशी तेरी,
हर तरह से सवाल कर रही हैं।
अच्छा तो नहीं लगता दूर दूर तक जीना,
मगर मजबूर भी तो तूने ही किया है ना।
आज भी दिल रो कर पुकारता है उसे,
गाँव का इश्क है शाह शहर की नौटंकिया नहीं।
कितनी दूर निकल आये हम इश्क फरमाते हैं,
खुद को खो दिया हमने सबको,
लोग कहते है दर्द बहुत है तेरी आँखों में,
और हम दर्द छुपाते रहे प्रभावित।
टूटी शायरी हिंदी में 2 लाइन
कुछ गलत करने से ही दुःख मिला,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है।
हर किसी ने विश्वाश मेरा तोड़ा है,
तभी सायद मैंने खुद से भी नाता तोड़ा है,
अब किसी पे विश्वाश नहीं रहा,
हाथ किसी का ज्यादा तो किसी का थोड़ा हे।
कुछ दर्द ऐसे भी मिले ज़िन्दगी में,
जिन्होंने जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।
जहाँ से शुरू किया गया था सफ़र फिर उभर गए,
अजनबी थे लो फिर अजनबी हो गए।
दुख भरी टूटी शायरी
आसान नहीं है उस शक्स कोडी,
जो जानता सब कुछ हो पर खामोश रहे हर समय।
औकात से ज्यादा मोहब्बत करली,
क्योंकि तकलीफ से ज्यादा दर्द मिला..!!
वही इंसान ही आपको रुला देता है,
आप ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकते हो।