Best 20+ Happy Holi Wishes In Hindi || होली की शुभकामनाएं
आज आपको इस पोस्ट में होली की 20+ Best Wishes In Hindi में मिलेंगी।
Holi Wishes In Hindi
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।।
लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।।
उड़ा है गुलाल भर लो अपनी झोली,
राधा के संग खेलें कान्हा प्यारी सी होली।
मस्ताने यारों की टोली,
अपनों की मीठी बोली,
मुबारक हो आपको,
खुशनुमा रंगो की होली।
Happy Holi Wishes In Hindi
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली..!
खुदा करे हर साल चाँद बन के आये,
दिन का उजाला शान बन के आये,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये।
गुलाल का रंग गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार ।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार,
हमने दिल से यह पैगाम भेजा है।
Holi Wishes In Hindi Shayari
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगो भरी होली…
होली की शुभकामनाएं
तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में।
होली मुबारक!
रंगों की बहार,
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंगीली होली में आपको हर रंग मुबारक।
Holi Wishes In Hindi
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार!
दिलों के मिलने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगो में डूब जाने का मौसम है।
उड़ने दो रंगों को इस बेरंग ज़िंदगी में,
एक त्योहार ही तो हैं जो हमें रंगीन बनाते हैं।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशिययां हैं अपार,
उड़े रंग गुलाल रिश्ता रहे बरकरार,
कभी न रहे मलाल,
होली की शुभकामनाएं,
हैप्पी होली माय डियर
Best Holi Wishes In Hindi
ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मंगलमय हो आपकी रंगो से भरी होली।
Happy Holi
होली है भई होली है,
बुरा न मानो होली है,
आओ मिल के खुशियां मनाएं,
अपनों को हम रंग लगाएं।
होली के इस त्यौहार पर,
हमने हवा में रंग उड़ाया है,
आज कोई ग़म ना करना,
खुशियों का मौसम आया है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं”
रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
होली के खुबसुरत रंगो की तरह
आपको और आपके पुरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगो भरी
उमंगो भरी शुभकामनाऐ ।